Table-toppers Kings XI Punjab is looking to finish with 2-0 win over Sunrisers Hyderabad at the Rajiv Gandhi International Stadium. Punjab has won five of their six league games. Last time kings XI Punjab defeated hyderabad at mohali. Lokesh Rahul and Chris Gayle have been a major reason behind their success.Rahul has scored 236 runs whereas chris gayle has amassed 229 runs from just three matches.
गुरुवार को आईपीएल का 25वां मैच सनराइजरर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. आईपीएल सीजन 11 में पंजाब और हैदराबाद के बीच एक बार एच हो चुका है, जहां क्रिस गेल की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजरर्स हैदराबाद को मात दी थी. हालाँकि, इस बार पंजाब का मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड में खेला जाएगा. इसलिए पंजाब को घरेलू सपोर्ट की कमी जरुर खलने वाली है. लेकिन, इसकी भरपाई कक्रिस गेल और लोकेश राहुल कर सकते हैं.